केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने हंगामा करने पर विपक्ष की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा, “सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए अगर आप सदन को बाधित करने की सोच रखते हैं तो ये गलत है।” वहीं उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर कहा, “सरकार NEET के विषय पर गंभीर है। जांच की प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय में भी मामला है। सरकार छात्रों के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगी।” उन्होंने सदन बंद होने पर कहा, “आज सदन बंद करके क्या मिला? इससे विपक्ष की सोच दिखती है, आप सिर्फ सदन को रोकना चाहते हैं।”