केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “सरकार की उपलब्धियों और आने वाले वर्षों में सरकार किस सोच के साथ आगे बढ़े उसको प्रमुखता से उन्होंने रखा।” इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को गरीबों के लिए समर्पित बताते हुए कहा, “ये सरकार गरीब कल्याण को लेकर समर्पित है।” इस दौरान पासवान ने गरीबी रेखा से बाहर निकलने वाले लोगों के आंकड़े का जिक्र करते हुए बताया, “परिणाम है कि 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।”