लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

बिहार CM नीतीश कुमार ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

News Content

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल मार्ग से दानापुर के नासरीगंज घाट से पटना सिटी तक का दौरा किया। अधिकारियों ने उन्हें छठ की तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर और कुछ घाटों पर कीचड़ की समस्या शामिल थी। मुख्यमंत्री ने सभी घाटों पर व्रतियों को हर प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों का निर्माण किया जाए। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिसमें मजबूत बैरिकेडिंग और सुगम पहुंच के रास्ते शामिल हों।

 

व्रतियों को मिलेगी सभी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ व्रतियों को सुरक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएं। घाटों पर साइनेज के माध्यम से व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने माइकिंग के जरिए छठ घाटों पर की गई व्यवस्थाओं और अन्य सूचनाओं का नियमित रूप से अद्यतन देने पर भी जोर दिया। इसके अलावा, शौचालयों की व्यवस्था और साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे। सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोक आस्था का महान पर्व छठ आ रहा है। छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पटना के छठ घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पूरे प्रदेश में छठ घाटों के सुधार और सौंदर्यीकरण का काम जारी है।”

 

छठ घाटों को सुंदर और सुरक्षित बनाने की प्रक्रिया जारी

बिहार भाजपा ने भी इस संदर्भ में एक पोस्ट में लिखा कि लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई और सौंदर्यीकरण की प्रगति की समीक्षा की। पूरे प्रदेश में छठ घाटों को सुंदर और सुरक्षित बनाने का कार्य लगातार चल रहा है, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बता दें कि छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय से होगी और समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा।

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp