लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

CM योगी ने किए 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

News Content

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इनमें से 140 महिला अभ्यर्थी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने वन दरोगाओं से कहा कि इस समय दुनिया भर में पर्यावरण को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। कई शहरों में प्रदूषण के कारण स्कूलों और कॉलेजों तक को बंद करना पड़ रहा है। ऐसे में, आप सभी समाज और देश के लिए जागरूकता फैलाकर योगदान दे सकते हैं। इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों में नए प्रयोग करें और विभाग को सर्वोत्तम बनाने की दिशा में काम करें।

 

भर्ती में किसी के साथ भी भेदभाव न हो : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद हमने सभी बोर्ड और आयोगों को निर्देश दिए थे कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो, और यदि कहीं भी गड़बड़ी होती है तो जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। यही कारण है कि आज भर्ती परीक्षा पूरी हो चुकी है और नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। पहले यूपी में भर्ती निकलती थी और महाभारत के रिश्ते टपक पड़ते थे। हमने यह सुनिश्चित किया कि भर्ती में किसी के साथ भी भेदभाव न हो। इसका परिणाम अब साफ दिख रहा है। हाल ही में (बृहस्पतिवार को) पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 60,000 पदों पर पुलिस भर्ती की जाएगी, जिनमें से 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। हमने पिछले साढ़े सात वर्षों में पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। जब भर्ती इतनी पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से हो रही है, तो राज्य की भी आपसे अपेक्षाएँ हैं।

लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमतौर पर यह देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी जनता से दूरी बना लेते हैं और उनसे संवाद नहीं करते हैं, लेकिन जनता से संवाद स्थापित कर लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। लोगों को यह बताएं कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। लोग प्लास्टिक का उपयोग करने के बाद उसे खेतों और अन्य जगहों पर फेंक देते हैं, जिसका दुष्परिणाम पर्यावरण के नुकसान के रूप में आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। आप सभी मिलकर जनता को जागरूक करें और अपने विभाग को सर्वोत्तम बनाएं।

सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 701 वन दरोगाओं के नियुक्ति-पत्र वितरण के लिए आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी राज्य और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। चयनित सभी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं!”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp