लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

सीएम योगी ने महाकुंभ प्रोटोकॉल में किए पांच बड़े बदलाव

News Content

प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान रोक दिया था और भीड़ कम होने पर दोपहर को सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया था। इस स्थिति के इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थों को बनायें रखने के लिए महाकुम्भ के प्रोटोकॉल में नए बदलाव किया।

 

ये पाँच नियम किये लागू

महाकुम्भ में सुरक्षा और व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पांच नए निया लागू किए गए हैं।

  • मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध।
  • VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू की गयी है।
  • वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
  • चार फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

 

सीएम योगी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जनपदों, जोन, रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज से अपडेट जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

सीएम योगी ने किया दिल्ली दौरा रद्द

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ हादसे के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार के दिल्ली दौरे को स्थगित कर दिया है। हालांकि, अभी प्रयागराज में स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी भी प्रयागराज में मौजूद हैं। वहीं, प्रयागराज पहुंचने की होड़ भी मची है। ऐसे में व्यवस्था पर सीएम योगी की पैनी नजर है। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

 

सभी प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज और वाराणसी-प्रयागराज सहित सभी प्रमुख मार्गों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही, महाकुंभ मेला क्षेत्र में यातायात सुचारू बनाए रखने, अनावश्यक ठहराव से बचने और सड़क पर रेहड़ी-पटरी वालों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी की जाएं। लाखों श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए वाराणसी और अयोध्या भी जा रहे हैं, जबकि कई श्रद्धालु चित्रकूट और मिर्जापुर भी जाएंगे। इन शहरों में सतर्कता बढ़ाना आवश्यक है। इसके अलावा, होल्डिंग एरिया बनाए जाने, बैरिकेडिंग का सही तरीके से उपयोग, यातायात प्रबंधन में सुधार और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी मुख्यमंत्री ने की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp