उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में व्यापारी मोहित पांडे की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। आज मोहित के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने दिया मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी और साथ ही सरकारी आवास प्रदान करने का भी वादा किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मोहित के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी और परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाने का आश्वासन दिया। सीएम ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। मुलाकात के समय विधायक योगेश शुक्ल भी मोहित के परिजनों के साथ उपस्थित थे।
क्या बोली मृतक की मां?
सीएम योगी से मुलाकात के बाद मृतक की मां तपेश्वरी देवी ने कहा कि वे सीएम से मिलकर संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि मामला सीएम के संज्ञान में है और किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने दिया था सीएम योगी से मिलवाने का आश्वासन
रविवार बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला मृतक मोहित की मां से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मोहित की मां ने विधायक से कहा कि उनके बेटे को तड़पा-तड़पा कर मार डाला गया है और अब उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। विधायक ने परिवार को समझाया और एक लाख रुपये की नकद सहायता राशि दी, साथ ही मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन भी दिया था जिसके बाद आज ( सोमवार ) परिजन सीएम योगी से मिलें।
यह था मामला
पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। शुक्रवार को एक मामूली झगड़े के बाद पुलिस मोहित को चिनहट थाने ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि मोहित की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। परिजनों ने मृतक मोहित के साथ पुलिस कस्टडी के दौरान टॉर्चर और पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मृतक की मां की तहरीर पर चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी समेत 3 नामजद और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चिनहट इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।