लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

CM योगी आज ‘मिशन शक्ति’ के पांचवें चरण का करेंगे शुभारंभ

News Content

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के लिए फ्लैगशिप अभियान “मिशन शक्ति” के पांचवे चरण की शुरुआत करेंगे। इसके तहत उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान की कई नई योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही हर थाने में महिला बैरक और कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था को लक्ष्य बनाकर काम किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए गृह विभाग के साथ बारह विभागों को ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

 

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ

महिला और बाल सुरक्षा की एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में ज़िलों में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधिकारी (DCP और ACP) ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस दिन लखनऊ के साथ ही प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और ज़िलों में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

 

विमेंस फेस्ट के साथ हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ में 1090 चौराहे पर विमेंस फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे। महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। महिलाओं के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में एक समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन- महिला स्वास्थ्य लाइन को भी जल्द लांच किया जाएगा। यह वूमेन पावर लाइन 1090 की तर्ज पर होगी, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को सुलभ स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर सामाजिक दोष के कारण स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस हेल्पलाइन के जरिए महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ टेली-परामर्श की सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत महिलाओं और खास कर ग्रामीण महिलाओं को दूर के अस्पतालों या क्लीनिकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

 

सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

मिशन शक्ति के पांचवे चरण को पहले से ज़्यादा सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर महिला सुरक्षा और उनकी सुविधा संबंधी कई कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। सार्वजनिक स्थलों जैसे मॉल, सार्वजनिक स्मारक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर आदि जगह पर शिशुओं के लिए फिडिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। हर वर्ग की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए भवनों के कंसट्रक्शन साइट, कारखाने, फैक्ट्री जैसे स्थलों पर कार्य करने वाली महिलाओं के लिए विश्राम स्थल की व्यवस्था की जाएगी। इन स्थानों पर पिंक टॉयलेट की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

12 विभागों को दी गई ज़िम्मेदारी

मिशन शक्ति के पांचवे चरण में 12 विभागों को ज़िम्मेदारी दी गई है। इसमें गृह विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संस्कृति विभाग और युवा कल्याण विभाग शामिल हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp