उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद में जिले की 401 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी भी लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 47.51 किलोमीटर लंबी सड़कों के चौड़ीकरण, निर्माण की घोषणा करेंगे। साथ ही वह रोजगार मेले में पहुंचकर युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।
सीएम योगी देंगे कई सौगात
सीएम योगी रतनपुर कलां गांव में तीन एकड़ में बन रहे मिनी स्टेडियम के साथ ही कुंदरकी में 47.51 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण निर्माण जैसी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे साथ ही वह आज रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएंगे व पांच हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
आईटीआई के 2500 छात्रों को बांटे जाएंगे टेबलेट।
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आईटीआई के छात्रों को टेबलेट भी बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्रों को टेबलेट देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से कुछ छात्रों को सीएम स्वयं अपने हाथों से टेबलेट देंगे।
रतनपुर कलां में 7.72 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी कुंदरकी क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा करेंगे। बता दें कि इस स्टेडियम को तीन एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है। इसका एस्टीमेट भी तैयार हो गया है। इसके निर्माण में 7.72 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें स्टेडियम की चहारदीवारी, मल्टी उद्देश्य से बड़ा हाल बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों की तैयारी के लिए स्थान मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में की गई भारी फोर्स तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर में डेढ़ हजार पुलिस फोर्स के अलावा ढाई कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इससे पहले डीआईजी मुनिराज जी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कार्यक्रम से पहले ही रात में आर्यभट्ट इंटर नेशनल स्कूल में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और 2.5 कंपनी पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।