लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ रहे बड़े नेताओं से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सकते में आ गया है। आज गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं। इसलिए कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अपने बयान ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उससे मैं खुद को असहज महसूस कर रहा हूं। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह- शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।” वहीं यह भी बताया जा रहा है कि गौरव वल्लभ जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। गौरतलब है कि गौरव कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहें हैं और दमदार तरीके से कांग्रेस का पक्ष रखते रहे ह