दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर चार कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा जब्त किया है। इस ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस के RTI सेल के चीफ को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली ड्रग सिंडिकेट में कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
अमित शाह ने एक्स पोस्ट से कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक ओर जहाँ मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है। कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।
कांग्रेस RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है मास्टरमाइंड
दिल्ली से हाल ही में बरामद की गई 5600 करोड़ रुपये की कोकीन के मामले में तुषार गोयल को मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड माना जा रहा है। यह जानकारी सामने आई है कि तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है। यह तथ्य मामले की गंभीरता को और बढ़ाता है, क्योंकि एक राजनीतिक पद पर रह चुके व्यक्ति का इस प्रकार के नशे के कारोबार में लिप्त होना गंभीर सवाल खड़ा करता है। तुषार गोयल की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी यह जानकारी मौजूद है कि वह RTI सेल के चेयरमैन के रूप में कार्यरत रहा है। इसके अलावा, उसने “डिक्की गोयल” नाम से एक अन्य प्रोफाइल बनाई हुई है, जिसमें वह अपनी गतिविधियों और राजनीतिक जुड़ाव को बढ़ावा देता था।
अमित मालवीय ने भी एक्स पर किया पोस्ट
इस मामले को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “यह बहुत बड़ी बात है। कल दिल्ली पुलिस ने 5500 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। जाहिर तौर पर, इस खेप के पीछे के लोगों का कांग्रेस के साथ गहरा संबंध है और वे दिल्ली, हरियाणा और व्यापक एनसीआर में काम करते हैं। गिरफ्तार किया गया शख्स यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी है, जिसका नाम तुषार गोयल उर्फ डिक्की है। उनका सामाजिक प्रोफ़ाइल हरियाणा कांग्रेस नेतृत्व सहित अन्य लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करता है। राहुल गांधी को ड्रग कार्टेल में कांग्रेस की संलिप्तता और लाखों युवा पुरुषों और महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने के उनके प्रयासों के बारे में बताना चाहिए। इसे परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (2006-2013) के तहत, पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रूपए की दवाएं जब्त की गईं। इसके विपरीत, भाजपा के तहत, 2014-2022 के बीच, 22,000 करोड़ रुपए की दवाएं बरामद की गई हैं। ड्रग्स बेचने वाली एक राष्ट्रीय पार्टी कल्पना से परे डरावनी है।