लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव इस यात्रा से अबतक दूरी बनाए हुए थे। अखिलेश ने यह कहा भी था कि जब तक कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो जाता तब वें राहुल के साथ कदमताल नहीं करेंगे। वहीं अब दोनों पार्टियों के बीच सुलह हो गई है और लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला भी हो चुका है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करीब 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी।
