लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन और भाजपा के बीच जुबानी जंग काफी तेज है। जहां दोनों तरफ से जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच आरक्षण का मुद्दा भी काफी चर्चाओं में आया है। आरक्षण को लेकर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा, “ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी।” रक्षा मंत्री ने ओबीसी आरक्षण को लेकर आगे कहा, “बीजेपी पहली पार्टी है, जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है, उसको संवैधानिक मान्यता देने का काम यदि किसी ने किया, तो हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने इस दौरान इंडी गठबंधन पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।”