बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD नेता तेजस्वी यादव को लेकर कहा”ये वही लोग हैं, जो जंगल राज को गुंडाराज में बदल दिए थे।” वहीं उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार के काम काज पर कहा, “हमने जंगल राज को उखाड़ कर फेंक दिया था।” इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए मानसिकता को लेकर सवाल किया और कहा, “बीच-बीच में चोर दरवाजे से जंगल राज वाले लोग घुस कर अपने जंगली मानसिकता के लोगों को पोषित किया।” विजय सिन्हा ने कहा, “जब बीमारी शरीर में फैलती है तो उसके इलाज में समय लगता है।”