अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरणजीत सिंह संधू ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद तरणजीत सिंह संधू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया। मोदी विकास पर केंद्रित हैं। आज विकास की बहुत जरूरत है। यह विकास अमृतसर में भी पहुंचना चाहिए।” बताते चलें कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद तरणजीत सिंह संधू की अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि पार्टी तय करेगी कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।