लोकसभा में कल यानी 1 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धर्म को लेकर बयान दिया। जहां उनके बयान पर अब केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी के भाषण का खंडन कर रहा हूं। आज तक किसी भी हिंदू ने उग्रवाद का काम नहीं किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि इस देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं तब तक देश में शांति रहेगी। ऐसे हिंदुओं का अपमान करते हुए भाषण देना बिल्कुल गलत है।” वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत भारत के सभी लोगों से माफी मांगें।” केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री के सत्ता में आने के बाद आतंकवाद नहीं है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनके 10 साल के शासन में कितनी सांप्रदायिक झड़पें होती थीं।”