केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को RSS की गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं। कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक कारणों से जो निर्णय लिया था, उस आदेश का हटना स्वागत योग्य है।” उन्होंने कांग्रेस की सोच को नकारात्मक बताते हुए कहा, “मेरा मानना है कि देशभक्तों और ऐसे सामाजिक संगठनों के प्रति कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक सोच, कांग्रेस पार्टी का रवैया राष्ट्रवाद और देशद्रोह के खिलाफ रहा है। ऐसी विचारधारा के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।” उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सभी को RSS का हिस्सा बनने की छूट दी है।”