भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि “इतिहास गवाह है कि किस तरह से नेहरू गांधी परिवार ने बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान भी किया और उन्हें राजनीतिक से बाहर करने का षड्यंत्र रचा। इन लोगो ने उनको राजनीति छोड़ने के लिए मजबूर किया। तीन-तीन पीढ़ियां पंडित नेहरू जी, इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी इन्होंने भारत रत्न भी बाबा साहब अंबेडकर जी को नहीं दिया।”
कांग्रेस को देश से मांफी मांगनी चाहिए
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे सवाल करते हुए कहा, “आज ऐसी कौन-सी मजबूरी आ गई कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो लेकर घूमना पड़ रहा है। जो गांधी परिवार उनकी तरफ देखता नहीं था, अपमान करता था आज जब उनका चेहरा बेनकाब हुआ तो कांग्रेस की मजबूरी बन गई बाबा साहब अंबेडकर जी की फोटो लेकर निकलने की। कांग्रेस को देश से मांफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने संविधान की हत्या बार-बार क्यों की?
अंबेडकर जी को बीजेपी के कार्यकाल में भारत रत्न मिला
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे तो इसका एक हिस्सा मात्र हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी नकारात्मक प्रचार के लिए गृह मंत्री के भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। गृह मंत्री ने लोकसभा में उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है। पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे। भीमराव अंबेडकर जी को बीजेपी के कार्यकाल में भारत रत्न मिला।
बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए।”
कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब अंबेडकर के प्रति श्रद्धा रखते हैं और बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों की भावनाओं के अनुरूप काम करते हैं। कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है इसलिए वो फर्जी मुद्दे उछाल रही है, जिसमें कोई तथ्य नहीं है।
भारत में संविधान को जीवंत रूप में लागू करने वाले प्रधानमंत्री मोदी हैं
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। अब ये संविधान को लहराकर संविधान के रक्षक बनने का एक पाखंड रच रहे हैं। इन्होंने आजीवन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। अगर किसी ने संविधान को जीवंत रूप में भारत में लागू किया है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं। ”
विपक्षी दलों के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, “विपक्षी दलों के पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है। वो केवल सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं। जनता यह देख रही है और समय आने पर जनता इसका जवाब इनको आवश्य देगी।