जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने और घाटी के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से पूरे 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम को प्रचार थम जाएगा। और आज प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। गृह मंत्री सबसे पहले नागसेनी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह किश्तवाड़ और रामबन में रैली को संबोधित करेंगे।
आतंकवाद को पाताल में कर देंगे दफन
जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा में अमित शाह ने कहा कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वह कभी बाहर नहीं आ सकेगा। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के घोषणापत्र में आतंकवादियों को छोड़ने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह आतंकवाद को फिर से मजबूत करने की कोशिश की जा रही हैं। यह मोदी सरकार है और किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत कर सके। अमित शाह ने यह भी कहा कि यह चुनाव दो ताकतों के बीच हो रहा है। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है तो दूसरी ओर भाजपा। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कह रही हैं कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे। शाह ने कहा कि मुझे बताइए कि क्या इसे बहाल किया जाना चाहिए? बीजेपी ने पहाड़ी और गुज्जर समुदायों समेत अन्य लोगों को जो आरक्षण दिया है उसे छीन लिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में अमित शाह का यह दूसरा दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 15 दिनों के भीतर यह दूसरा जम्मू कश्मीर का दौरा था। इससे पहले 6 और 7 सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
25 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे रैली
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
18 सितंबर से शुरू होगा चुनाव
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहा है। बता दें कि पहले चरण में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिसके लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। जिसके बाद 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।