लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

ड्रग्स की तस्करी करने वाली एक राष्ट्रीय पार्टी, कल्पना से परे डरावनी

News Content

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर चार कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा जब्त किया है। इस ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस के RTI सेल के चीफ को गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि “यह बहुत बड़ी बात है। इस खेप के पीछे के लोगों का कांग्रेस के साथ गहरा संबंध है।गिरफ्तार किया गया शख्स यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि “ड्रग्स बेचने वाली एक राष्ट्रीय पार्टी कल्पना से परे डरावनी है।”

 

अमित मालवीय ने एक्स पर किया पोस्ट

इस मामले को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “यह बहुत बड़ी बात है। कल दिल्ली पुलिस ने 5500 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। जाहिर तौर पर, इस खेप के पीछे के लोगों का कांग्रेस के साथ गहरा संबंध है और वे दिल्ली, हरियाणा और व्यापक एनसीआर में काम करते हैं। गिरफ्तार किया गया शख्स यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी है, जिसका नाम तुषार गोयल उर्फ डिक्की है। उनका सामाजिक प्रोफ़ाइल हरियाणा कांग्रेस नेतृत्व सहित अन्य लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करता है। राहुल गांधी को ड्रग कार्टेल में कांग्रेस की संलिप्तता और लाखों युवा पुरुषों और महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने के उनके प्रयासों के बारे में बताना चाहिए। इसे परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (2006-2013) के तहत, पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रूपए की दवाएं जब्त की गईं। इसके विपरीत, भाजपा के तहत, 2014-2022 के बीच, 22,000 करोड़ रुपए की दवाएं बरामद की गई हैं। ड्रग्स बेचने वाली एक राष्ट्रीय पार्टी कल्पना से परे डरावनी है।

 

मोहब्बत का दुकान में अब नशे का सामान मिल रहा: भाजपा

इस मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है?”

 

बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 5000 करोड़

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर चार कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा जब्त किया है। यह गांजा हाइड्रोपोनिक तरीके से उगाया जाता है। हाइड्रोपोनिक खेती पद्धति में आवश्यक पोषक तत्वों को पानी में मिलाया जाता है, जिसमें पौधे बिना मिट्टी के उगते हैं। पुलिस ने हाल के वर्षों में कोकेन की यह सबसे बड़ी खेप होने का दावा किया है। बरामद ड्रग्स विदेश से लाई गई थी। तस्करों से इस बात की जानकारी अभी सेल को नहीं मिल पाई है। संभावना जताई जा रही है कि यह खेप समुद्री मार्ग से लाई गई हो। बरामद ड्रग्स की कीमत पुलिस ने 5000 करोड़ से अधिक के होने का दावा किया है।

 

तीन महीने से चल रहा था ऑपरेशन

आपको बता दें कि करीब तीन महीने से इस ऑपरेशन के लिए सेल जुटी हुई थी, जिसके बाद अब इस ऑपरेशन को सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों में तुषार गोयल, वसंत एन्क्लेव, दिल्ली का रहने वाला है। इसे इस कार्टेल का सरगना बताया जा रहा है। अन्य आरोपितों में हिमांशु कुमार, हिंद विहार, प्रेम नगर भी शामिल है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp