लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A जोरों शोरों से तैयारी कर रहा है। सीटों के बंटवारे को लेकर भी गठबंधन में जल्द ही फैसला होने वाला है। हालांकि इससे पहले गठबंधन में शामिल पार्टियों के बयानों ने गठबंधन को खत्म होने की कगार पर ला दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में गठबंधन से अलग होकर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ममता बनर्जी के इस फैसले से ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में गठबंधन टूट सकता है।
ममता बनर्जी ने सीटों को लेकर दिया बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीटों के बंटवारे को लेकर भी दो टूक कहा है कि कांग्रेस भले ही 300 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन अन्य क्षेत्रीय पार्टियों को अपने अपने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए मैदान में उतरने दे। साथ ही ममता बनर्जी ने क्षेत्रीय दलों को लेकर यह भी बयान दिया है कि क्षेत्रीय दल एक साथ रहेंगे, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया, “अगर वह हस्तक्षेप करेंगे, तो हमें फिर से विचार करना होगा।”
ऐलान के साथ राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के साथ साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। ममता बनर्जी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा, “वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी उनको नहीं दी गई।” वहीं उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने को लेकर कहा, “मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए। इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है।”
क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?
ममता बनर्जी के ऐलान के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को बचाए रखने की पहल शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ नरम रुख अपना रही है। यही कारण है कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। हालांकि ममता बनर्जी के ऐलान से गठबंधन में हलचल जरूर देखने को मिल रही है। वहीं गठबंधन को लेकर आगामी बैठक में बड़ा फैसला आने की उम्मीद है, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी गठबंधन में असमंजस की स्थिति बरकरार है।