मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, जहां भारत का पहला हिंदू गांव बनाने की तैयारी चल रही है। पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ भूमि पूजन कर औपचारिक रूप से आधारशिला रखी।
दो साल में तैयार होगा हिन्दू गांव
इस गांव में करीब 1,000 हिंदू परिवार रहेंगे, बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ने सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष रूप से भूमि आवंटित की है। यह जमीन पट्टे के आधार पर दी जाएगी, ताकि इसे खरीदा, बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सके। पूरी परियोजना दो साल के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
हिंदू राष्ट्र की कल्पना एक हिंदू घर से शुरू होती है
इस अवसर पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने जोर देकर कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है। पहले हिंदू घर, हिंदू ग्राम, हिंदू जिला, हिंदू राज्य के बाद ही हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी। धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म और सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी।
गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंधित
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस भूमि पर भवनों का निर्माण किया जाएगा और यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें तय की गई हैं। खास बात यह है कि इस ग्राम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन यदि किसी की सनातन धर्म में आस्था है, तो वे यहां आ सकते हैं। यहां के भवन अनुबंध के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। पहले ही दिन दो लोगों ने भवन लेने की सहमति देते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस तरह बागेश्वर धाम में 1,000 हिंदू परिवारों का एक विशेष ग्राम बसाया जाएगा। भूमि का आवंटन धाम की समिति द्वारा किया जाएगा और इसे खरीदा या बेचा नहीं जा सकेगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया एक वीडियो
इससे पहले, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव में कट्टर हिंदू तैयार करने का अभियान शुरू होगा, जो इसी महीने से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए बागेश्वर धाम से टीमें पहले ही रवाना हो चुकी हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था, “जहां बारिश नहीं होती, वहां फसलें खराब हो जाती हैं, और जहां सनातन के संस्कार नहीं होते, वहां नस्लें बर्बाद हो जाती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक-एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा ताकि यह अभियान प्रभावी रूप से आगे बढ़े।
हिंदू ग्राम संपत्ति के क्रय-विक्रय से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
बागेश्वर धाम के हिंदू ग्राम में रहने वाले सभी निवासी अनुबंधित रहेंगे। उन्हें अपने मकान की खरीद-फरोख्त का अधिकार नहीं दिया जाएगा। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि विधर्मी लोभ और लालच देकर किसी भी कीमत पर संपत्ति खरीदने का प्रयास करते हैं। अक्सर देखा गया है कि लोग लालच में आकर धर्मविरोधी ताकतों के सामने आत्मसमर्पण कर देते हैं। इसीलिए बागेश्वर धाम का यह हिंदू ग्राम संपत्ति के क्रय-विक्रय से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, ताकि इसकी धार्मिक और सांस्कृतिक पवित्रता बनी रहे।



