लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

भारत के दौरे पर मलेशिया पीएम अनवर इब्राहिम, जाकिर नाइक का भी उठा मुद्दा

News Content

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की पीएम नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की, कई समझौतें भी सहमति बनी। साथ ही इस दौरान मलेशिया के पीएम से विवादों में रहने वाले इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर भी चर्चा हुई।

मलेशियन पीएम से जाकिर नाइक के लेकर पूछा सवाल

मलेशियन पीएम से सवाल पूछा गया, कि क्या मलेशिया जाकिर को भारत को सौंप देगा? इस सवाल पर मलेशियन पीएम ने कहा कि “अगर भारत जाकिर नाइक के खिलाफ साक्ष्य देगा, तो मलेशिया जरूर उनका स्वागत करेगा। उन साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। हम आतंकवाद से निपटने को लेकर भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

इससे पहले भी पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा

अनवर इब्राहिम ने ये भी बताया कि सबसे पहले यह की “भारतीय पक्ष की ओर से यह मुद्दा नहीं उठाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले को कुछ साल पहले भी उठाया था। लेकिन मुद्दा यह है कि मैं एक व्यक्ति के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं उग्रवाद की भावना और एक ऐसे मामले की बात कर रहा हूं, जो किसी व्यक्ति, ग्रुप, फंक्शन या पार्टी को अत्याचारों का सुझाव देते हैं।”

कौन है जाकिर नाइक?

बता दें कि जाकिर नाइक वर्ष 2016 में नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के चलते भारत से भाग गया था। जिसके बाद भारत की आतंकवाद विरोधी एजेंसियों ने जाकिर के खिलाफ धार्मिक घृणा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज की थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp