केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और उनपर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र का गला घोटना व लोकतंत्र का अपमान, ये कांग्रेस के DNA में है। पहले भी 1975 में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा था और लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था और वही परंपरा राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।
राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के लायक नहीं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अहंकार से भरे यह लोग अपने सामने दूसरों को कुछ समझते ही नहीं हैं। कल जो आचरण अपनाया गया वो मन को व्यथित करने वाला है। कल ना केवल लोकतंत्र का गला घोंटा बल्कि आसन का ऐसा अपमान मैंने पहले कभी नहीं देखा। जो अपराधी हैं वो आंदोलन कर रहे हैं। जिन्होंने पाप किया है वो दूसरों की तरफ उंगलियां उठा रहे हैं ले किन लोकतंत्र का ये अपमान हिंदुस्तान की ये जनता कभी सहन नहीं करेगी। जिन्होंने सदैव बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। कभी उनका स्मारक तक नहीं बनने दिया। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं।”
राहुल गांधी ने खुद को आदिवासी और महिला विरोधी भी साबित कर दिया है
भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, “बड़ा दुर्भाग्य है कांग्रेस की मानसिकता पर, कांग्रेस की सोच पर और कांग्रेस के पागलपन पर कि अब वे बाबा साहब की तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं और कल तो राहुल गांधी आदिवासी महिला को अपमानित करके खुद को आदिवासी और महिला विरोधी भी साबित कर दिया है।”
विपक्ष संसद के बजट सत्र में इस तरह का हंगामा न करें
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के कारण संसद की उत्पादकता कम हुई। हमने संसद को चलाने के लिए बहुत प्रयास किए। मैं उम्मीद करता हूं और विपक्ष से अनुरोध भी करता हूं कि वे संसद के बजट सत्र में इस तरह का हंगामा न करें।
राहुल गांधी छात्र नेता की तरह व्यवहार करते हैं
जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपमानित किया गया और अब राहुल गांधी खुद की तुलना भीम राव अंबेडकर से कर रहे हैं। यह बचपना नहीं तो और क्या है? कल की जो घटना है, राहुल गांधी की अगर नीयत सही होती तो ये घटना नहीं होती। यह सब अपरिपक्वता के गुण हैं। राहुल गांधी छात्र नेता की तरह व्यवहार करते हैं और सपना प्रधानमंत्री बनने का देखते हैं। लोकतंत्र इस तरह नहीं चलता है।”
राहुल गांधी की तुलना बाबा साहब से करना निंदनीय है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अराजकता फैलाने वाले अब बाबा साहब अंबेडकर बनना चाहते हैं। अब ये लोग बाबा साहब अंबेडकर को राहुल गांधी के बराबर छोटा करना चाहते हैं, ये राहुल गांधी की तुलना बाबा साहब अंबेडकर से कर रहे हैं। यह निंदनीय है। कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। ”
राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “जनप्रतिनिधि लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी होता है लेकिन राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के सभी सदस्य ये बात भूल गए हैं। केवल संविधान झलकाने के लिए आप संविधान के रक्षक नहीं बन जाते हैं। कल बार-बार सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से आग्रह करा कि वैकल्पिक मार्ग ले लीजिए। राहुल गांधी जानते थे कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है तो भी वे जानबूझकर और दुर्भावना के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमारे जितने भी सांसद वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे उनके बीच में से निकले। हमारे दो साथियों को गंभीर और गहरी चोट आई है। इसके साथ-साथ उन्होंने हमारी नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक साथ जो शर्मशार करने वाला रवैया अपनाया है उसके लिए भी उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
राहुल गांधी के चेहरे पर अहंकार नजर आ रहा था