एक इतालवी प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण और शिव तांडव का पाठ किया और साथ ही विभिन्न भजन गाए गए। सीएम योगी के दफ्तर का ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा “बहुत खूब”
इटली के विशेष प्रतिनिधिमंडल की तीन महिलाओं ने शिव तांडव का ऐसा सुमधुर और भावपूर्ण पाठ किया कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बता दें कि महिलाओं ने रामायण, शिव तांडव और अन्य भजनों को इतने स्पष्ट और मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बहुत खूब।” इस अद्भुत प्रस्तुति का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर महिलाओं के भाव और श्रद्धा की सराहना कर रहे हैं।
सचमुच अभिभूत करने वाला अनुभव था : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटली की महिलाओं द्वारा रामायण, शिव तांडव और भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, “कल मेरे पास यूरोप से आए कुछ श्रद्धालु और पर्यटक आए थे, जो प्रयागराज की महिमा को अत्यंत श्रद्धा भाव से गा रहे थे।” योगी जी ने बताया, “वे हिंदी और संस्कृत भाषा नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने हिंदी की चौपाइयों, संस्कृत के मंत्रों, अवधी की चौपाइयों और सनातन धर्म के श्लोकों को सस्वर और लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया। उनके अंदर मां गंगा और यहां के धामों के प्रति गहरी श्रद्धा का भाव दिखाई दिया, जो सचमुच अभिभूत करने वाला अनुभव था।” बता दें कि यह प्रस्तुति भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति विदेशियों की आस्था का एक अनोखा उदाहरण बनी, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
इटली के प्रतिनिधिमंडल ने जमकर की महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे इटली के प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने महाकुंभ के दौरान मिले अनुभव को असाधारण बताया और कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति और धर्म की गहराई को करीब से महसूस किया है।
कई देशों के हजारों नागरिक बन रहे महाकुंभ का हिस्सा
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में न केवल भारत के लोग पहुंच रहे है बल्कि भारत के बाहर से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहाँ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, कनाडा, इटली, फ्रांस, जर्मनी, रूस, तुर्की समेत कई देशों के हजारों नागरिक प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। विदेशी साधु-संत भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं।
22 जनवरी को मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे CM योगी
महाकुंभ के महत्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी इसमें पूरी भागीदारी निभा रही है। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि इसी दौरान कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी। सरकार ने यह विशेष कदम महाकुंभ को वैश्विक पहचान दिलाने और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।