कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर भाजपा ने हमला बोला है। दरअसल राहुल गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस दौरे पर भी गए थे। उसके बाद वो मणिपुर पहुंचे और राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की। राहुल के इस दौर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को कुछ सीटें मिल गई हैं जिस कारण राहुल गांधी इतने उत्साहित और उत्तेजित हो गए हैं कि वे संतुलन खो बैठे हैं।” उन्होंने मणिपुर की स्थिति के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ” वे (राहुल गांधी) मणिपुर के बारे में क्या पूछना चाहते हैं?… वहां(मणिपुर) की परिस्थिति के लिए अगर कोई जिम्मेवार है तो वो कांग्रेस की सरकार रही है।” जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति को ठीक करने के लिए गंभीरता से प्रयत्न कर रहे हैं।