तेलंगाना के महबुबाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कहा, “हमने फैसला किया है कि PM मोदी हमारे प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन INDI गठबंधन का PM उम्मीदवार कौन है? क्या कोई जानता है? कल्पना कीजिए कि राहुल गांधी किसी तरह प्रधानमंत्री बन गए, क्या वह कोरोना से निपटने में सक्षम होंगे और महंगाई, विकास में योगदान दें और वैश्विक चुनौतियों को स्वीकार करेंगे?” वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा, “PM मोदी कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’, वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’। उनकी रैलियों में दो सीटें खाली छोड़ दी जाती हैं, एक झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के लिए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए। दोनों भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। सभी घोटालेबाज खुद को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं।”