पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर रेप व हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा के सांसद कपिल सिब्बल ने कथित तौर पर एक प्रस्ताव जारी किया था, जिसमें उन्होंने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए भयावह दुष्कर्म और हत्या की घटना को लक्षणात्मक बीमारी बताया और कहा है की ऐसी घटनाएं आम है। सिब्बल की इस बात पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क उठे। उन्होंने इस बात पर कड़ी निन्दा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।
भड़क उठे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा के सांसद कपिल सिब्बल के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में बिना किसी का नाम लिए कहा कि “ऐसे रुख की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोई यह कैसे कह सकता है कि ऐसी घटनाएं आम हैं? कितनी शर्म की बात है!” उन्होंने कहा कि “यह इतने ऊंचे पद के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।”
कपिल सिब्बल को मिली बड़ी चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियन के पूर्व अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने कपिल सिब्बल को बड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि एसोशियन के वर्तमान अध्यक्ष कपिल सिब्बल या तो 72 घंटे के अंदर अपनी ओर से जारी किए गए रेजोल्यूशन को वापस लेते हुए माफी मांगे वरना उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। बता दें की यह मामला हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से संबंधित है।
डॉक्टर्स के विरोध-प्रदर्शन में घुसा शराबी
कोलकाता आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर रेप व हत्या मामले को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।इसी सिलसिले में रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास डॉक्टर्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहा देर रात एक शराबी बाइक लेकर आया और डॉक्टर के विरोध-प्रदर्शन में घुस गया और एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स की पहचान सिविक वॉलिंटियर गंगासागर गोल्डे के रूप में की गई है।
शराबी की बाइक पर भी लगा था पुलिस का लोगो
पुलिस ने बताया कि “शराबी की बाइक पर कोलकाता पुलिस का लोगो लगा था। विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने जब उसको पकड़ा और पूछताछ की, तब इस बात का पता चला कि वह महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय की तरह ही सिविक वॉलिंटियर है। वहीं, डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया। इस बात से नाराज डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक जोरदार हंगामा किया और रोड जाम कर दी।