लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले ओम बिरला ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुई इसे काला कालखंड बताया। उन्होंने कहा, “इमरजेंसी ने भारत के कितने ही नागरिकों का जीवन तबाह कर दिया था, कितने ही लोगों की मृत्यु हो गई थी।” वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दो मिनट का मौन रखने की अपील की ओर कहा, “इमरजेंसी के उस काले कालखंड में, कांग्रेस की तानाशाह सरकार के हाथों अपनी जान गंवाने वाले भारत के ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और देश से प्रेम करने वाले नागरिकों की स्मृति में हम दो मिनट का मौन रखते हैं।”