यूजीसी नेट परीक्षा रद्द किए जाने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा, “जैसे ही परीक्षा में किसी गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली तत्काल उसे रद्द करने का निर्णय लिया गया। CBI जांच का निर्णय लिया गया।” वहीं उन्होंने पारदर्शी परीक्षाएं कराने को लेकर कहा, “हमारी सरकारें निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाएं कराने के लिए कटिबद्ध हैं।” उन्होंने कठोर कानून का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे लोग जो परीक्षाओं को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए कानून बनाने का प्रयास सरकार कर रही है।”