चुनावी बॉन्ड को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही तमाम विपक्षी पार्टियों के सवालों का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया है। नितिन गडकरी ने विपक्षी पार्टियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिना धन के राजनीतिक दल को चलाना संभव नहीं है और केंद्र ने चुनावी बॉन्ड योजना अच्छे इरादे से शुरू की थी। वहीं उन्होंने आगे कहा, “आपको जमीनी हकीकत देखने की जरूरत है। पार्टियां चुनाव कैसे लड़ेंगी?” गडकरी ने कहा कि केंद्र पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था लेकर आई थी। उन्होंने कहा, “जब हम चुनावी बांड लाए थे, तो हमारा इरादा अच्छा था।” वहीं उन्होंने इसमें बदलाव को लेकर भी कहा, “अगर सुप्रीम कोर्ट को इसमें कमियां नजर आती हैं और वह हमें इसमें सुधार लाने के लिए कहता है, तो सभी दल एक साथ बैठेंगे और सर्वसम्मति से इस पर विचार- विमर्श करेंगे।”