बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा है कि NDA की सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेगी। बता दें कि बीते दिन हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया था। वहीं इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अकेले 370 से ज्यादा सीटें मिलने का भी दावा किया जा रहा है।