एस जयशंकर ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में भारतीय लोगों से मुलाकात की। वहां उन्होंने भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिंदगी खटाखट नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।”
एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर कसा तंज
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं करते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जिंदगी ‘खटा-खट’ नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। जीवन परिश्रम है। जिस किसी ने भी नौकरी की है और मेहनत की है, वह इसे जानता है। इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।”
कोलकाता डॉक्टर महिला रेप-हत्या मामले पर भी कही बात
जयशंकर ने कहा कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाले अपराध चिंता का विषय हैं। भारतीय समुदाय के लोगों के बीच कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या मामले को लेकर विदेश मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां रात में बेटियों के घर से जाने पर लोग चिंतित होते हैं, जबकि बेटों को लेकर वैसी चिंता नहीं होती है।
अन्य देश भी अपनी नीतियों के बारे में सुनने के लिए रहे तैयार
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत की नीतियों के बारे में अन्य देशों की प्रतिक्रिया सुनने-जानने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अन्य देशों को भी अपनी नीतियों के बारे में सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रतिक्रियाएं एकतरफा नहीं हो सकती हैं। उन्होंने यह बात भारत की नीतियों पर विदेश नेताओं और राजनयिकों की टिप्पणियों पर कही है। हाल में ब्रिक्स में भारत की सदस्यता को लेकर उठे सवाल के जवाब में जयशंकर ने जी 7 पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इससे पहले रूस से कच्चे तेल की खरीद पर आपत्ति जताए जाने पर उन्होंने भारतीय हितों को प्रमुखता देने की बात कही थी।
क्या है राहुल गांधी का “खटाखट” वादा
आपको बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीत हासिल कर लेती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा था कि ये रूपए खटाखट-खटाखट खातों में पहुंचेंगे।