प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्या घर’ योजना लॉन्च की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब प्रत्येक घर 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बताया है कि इस योजना के जरिए 1 करोड़ घरों को रोशन किया जायेगा।