लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

झांसी अग्निकांड के मृतक बच्चों के परिजनों को मिलेगी 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

News Content

झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया और इसे हृदयविदारक बताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

 

PM मोदी ने किया एक्स पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ”हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी किया एक्स पोस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

 

सीएम योगी ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वह मृतक नवजात शिशुओं के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और घायलों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे। साथ ही सीएम योगी ने झांसी के संभागीय आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को अगले 12 घंटों के भीतर घटना पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

 

आग के कारणों की होगी बहु-स्तरीय जांच : ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुष्टि की कि मृत नवजात शिशुओं में से तीन की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किए जाएंगे, क्योंकि सात पीड़ितों की पहचान पहले ही हो चुकी है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आग के कारणों की बहु-स्तरीय जांच करेगी।

 

37 बच्चों को कर लिया गया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु देखभाल इकाई (NICU) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब साढ़े दस से 10:45 बजे के बीच हुई, जब शार्ट सर्किट के कारण वार्ड में धुआं फैलने लगा और फिर आग लग गई। आग लगने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। उस समय NICU में 47 बच्चे एडमिट थे, जिनमें से 10 की जान चली गई। राहत की बात यह रही कि 37 बच्चों को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp