बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना के जवानों की विधवाओं और बच्चों के लिए ₹1.10 करोड़ का दान दिया है। यह पहल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद की गई है।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को दिया दान
यह दान दक्षिण पश्चिमी कमान के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को दिया गया है। यह पहल पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) का हिस्सा है, जिसकी प्रीति जिंटा सह-मालिक हैं। डोनेशन से जुड़ी जानकारी को एक बयान में दी गई, जिसमें कहा गया, ‘यह दान वीर नारियों को मजबूत बनाने और उनके बच्चों की शिक्षा के सपोर्ट के मकसद से किया गया है.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति ने यह डोनेशन जयपुर में हुए एक समारोह के दौरान किया, जिसमें साउथ वेस्टर्न कमान के सेना कमांडर, रीजनल प्रेसिडेंट शप्ता शक्ति और सेना के परिवार शामिल थे।
हम देश और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट खड़े हैं
प्रीति जिंटा ने जयपुर में एक सेरेमनी में कहा, “हमारी सेना के बहादुर परिवारों की मदद करना हमारे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिकों के बलिदानों का कभी भी पूरी तरह से मुआवजा नहीं दिया जा सकता, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े हो सकते हैं और उनके आगे के सफर में उनका सपोर्ट कर सकते हैं। हमें भारत के सैनिकों पर गर्व है और हम नेशनल सिक्योरिटी की रक्षा के उनकी कोशिशों के लिए सपोर्ट देते हैं। हम देश और हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट खड़े हैं।”
आर्मी परिवार का हिस्सा रही हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा, जो अक्सर अपनी फौजी परवरिश पर गर्व जताती हैं, ने हाल ही में एक फैन को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “मैंने धैर्य, पसीना, खून और आंसू को बहुत करीब से महसूस किया है। कभी-कभी लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से भी ज्यादा मजबूत होते हैं। क्या आपने उन माताओं को देखा है जो अपने बेटों को देश के लिए कुर्बान कर देती हैं? उन पत्नियों को, जो अपने पति को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पातीं? और उन बच्चों को, जिनके माता-पिता अब उनके जीवन में कभी मार्गदर्शक नहीं बन पाएंगे? यही उनकी सच्चाई है।”