संसद में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर और भारतीय सेना का जिक्र करते हुए कहा, “एक सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी है। युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें-इसके लिए सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए।” उन्होंने मोदी सरकार के बारे में आगे कहा, “इसी सोच के साथ मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।” उन्होंने रक्षा निर्यात बढ़ने की जानकारी देते हुए बताया, “पिछले एक दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।”