रूस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विकसित होते भारत से उन्हें परिचित कराया। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की संख्या से लेकर बढ़ती रेलवे लाइन और डिजिटल पेमेंट का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत सिर्फ 10 वर्षों में अपने एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देता है, तो दुनिया कहती है कि भारत सच में बदल रहा है।” उन्होंने अपने कार्यकाल में रेलवे लाइंस को लेकर कहा, “जब भारत सिर्फ 10 साल में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है, तो दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है। आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है।”