बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने मुलाकात के बाद कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को खास बताया। उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में हम करीब 10 बार मिले हैं, लेकिन आज की मुलाकात इसलिए खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं।” वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भी कहा, “मैं आज शाम के क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने बांग्लादेश को भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार बताया और कहा, “बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।”