प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके राजाओं और महाराजाओं वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा, “कांग्रेस ने तुष्टीकरण और वोट बैंक को ध्यान में रखकर हमारा इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष लिखवाया। आज भी कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) उस पाप को आगे बढ़ा रहे हैं।” राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आपने कांग्रेस के शहजादे का हालिया बयान सुना होगा। वह कहते हैं कि भारत के राजा और महाराजा अत्याचारी थे। उन्होंने (राहुल गांधी) राजाओं और महाराजाओं पर लोगों तथा गरीबों की जमीन और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया।” प्रधानमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा, “तुष्टीकरण की राजनीति की खातिर वह नवाबों, निजामों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए गए अत्याचारों पर एक भी शब्द नहीं बोलते। कांग्रेस के शहजादे ने वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर ऐसे बयान दिए।”