लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनता से उन्हें वोट देने की अपील की है। दरअसल 1 जून को वाराणसी में मतदान है। जहां प्रधानमंत्री ने अपने नामांकन की चर्चा करते हुए कहा, “मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है।” उन्होंने वाराणसी के विकास को लेकर कहा, “अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है।” प्रधानमंत्री ने वोट को अपनी शक्ति बताते हुए कहा, “आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।”