प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर एक समुदाय को संपत्ति के बंटवारे का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के विरोध पर जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी सच्चाई से इतना क्यों डरती है। प्रधानमंत्री ने कहा, “परसो मैंने राजस्थान में देश के सामने सत्य रखा था कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था।” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों को लेकर सवाल पूछते हुए कहा, “मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं? कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है?”