मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर कुर्सी के लिए छटपटाने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुर्सी के लिए छटपटा रही है। दरअसल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टिकरण को मोहरा बना रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा और सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था, उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि उनसे चोरी छिपे ये आरक्षण छीन लिया।



