हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को करोड़ों की सौगात देने के साथ साथ धारा 370 को लेकर भी बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है, जिसने 370 हटाया, उस बीजेपी का टीका 370 सीटों से होगा।” वहीं उन्होंने रेवाड़ी के अपने पहले कार्यक्रम को भी याद किया और कहा, “2013 में जब मुझे बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था और आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया। अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं, तो आपका आशीर्वाद है। अबकी बार NDA सरकार 400 पार।”