प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष द्वारा लगातार संविधान बदले जाने का आरोप लगाया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर संविधान को लेकर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है, लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है। ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने आरक्षण और राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, “मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते राम लला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए।”