प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन के घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि घोटाले की सूची अभी बहुत लंबी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं।” वहीं उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। उन्होंने DMK और कांग्रेस पर संयुक्त हमला बोलते हुए कहा, “तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।”