लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनावी बयानबाज़ी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी गठबंधन द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। जहां अब मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे तीसरे टर्म की शुरुआत में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मोदी विपक्ष की गालियों और धमकियों से डरने वाले नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्यवाही जारी रहेगी।”