लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले चुनावी रैली को संबोधित करने कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर बयान दिया। प्रधानमंत्री ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि वह पीछे से वार नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में उनके आतंकी शिविर पर एयरस्ट्राइक की।” प्रधानमंत्री ने अपने बयान के दौरान यह भी कहा, “इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सेना मीडियाकर्मियों को इस बार में प्रेस कॉन्फेंस के जरिए जानकारी देने वाली थी। मैंने कहा कि मैं पहले पाकिस्तान को टेलीफॉन करके इस स्ट्राइक के बार में सूचना दूंगा कि आज रात हमने एयरस्ट्राइक किया है। लेकिन पाकिस्तान वाले टेलीफॉन पर ही नहीं आते थे। तो मैंने कहा इंतजार करो। करीब रात 12 बजे पाकिस्तान अधिकारियों से बात हुई।” प्रधानमंत्री ने एयरस्ट्राइक के बारे में दुनिया को बताने का जिक्र करते हुए कहा, “इसके बाद मैंने दुनिया को बताया कि मैंने रात को एयरस्ट्राइक किया है। पाकिस्तान के छक्के छुड़वा दिए हैं। मोदी चीजों को छुपाने में विश्वास नहीं करता है और न ही पीछे से हमला करता है।”