अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति द्वारा किए गए वादे का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति नाहयान के सामने उन्होंने मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बताया कि पूर्व राष्ट्रपति नाहयान ने उनके इस प्रस्ताव पर तुरंत हामी भर दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जिस जमीन पर लेकर खींच देंगे, मैं वो दे दूंगा।”