प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में ‘400 पार’ के संकल्प के साथ एक बार फिर तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु के सेलम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को हर वोट बीजेपी और NDA को जाएगा। उन्होंने ‘400 पार’ के नारे का जिक्र करते हुए कहा, “तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि ‘अबकी बार, 400 पार।’ विकसित भारत के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है। विकसित तमिलनाडु के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है।’ आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है।”