लोकसभा चुनाव को लेकर आज महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार में खाद लुटने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस की सरकार थी, तो किसानों के हिस्से की खाद भी लुट जाती थी। किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी, लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी।” वहीं प्रधानमंत्री ने किसानों को सब्सिडी दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं, लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं।”